विश्व योग दिवस की तैयारी : अधिकारी एवं स्कूली बच्चों ने किया योगाभ्यास

0

अम्बिकापुर : विश्व योग दिवस 21 जून को मनाने के लिए जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आवश्यक तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को स्थानीय गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। इसी कड़ी में आज स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के प्रांगण में राज्य स्तरीय योग प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक श्री के.एल. त्रिपाठी एवं श्रीमती गजोरिया के मार्गदर्शन में जिलाधिकारियों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा योगाभ्यास किया गया। योगाभ्यास में प्रशिक्षकों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराने के साथ ही राष्ट्रभक्ति, भारतीय संस्कृति व स्वस्थ शिक्षा आदि की जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि विश्व योग दिवस के सफल आयोजन हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तथा वातावरण निर्माण हेतु योग रैली, योग चित्रकला, योग रंगोली, योग पूर्वाभ्यास, योग क्विज प्रतियोगिता, योग मानव श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही 2287 विद्यालय परिसर, 88 छात्रावास, 48 आश्रम, 7 कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, 2 घुमन्तु बच्चों का छात्रावास, 07 डीएव्ही स्कूल, सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यायल, प्रयास विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, 112 संकुल केन्द्र, 2294 आंगनबाड़ी केन्द्र, होलीक्रॉस मानसिक व बहुद्देशीय विकलांग संस्था, आशा निकुंज, मानव जीवन ज्योति नत्रहीन विद्यालय, मानसिक मंदता बालिका विशेष विद्यालय, छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान बहुद्देशीय सेवा केन्द्र कुन्दीकला, सरगुजा विश्वविद्यायल, 15 महाविद्यालय, 05 नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लाइव्लीहुड कॉलेज, पुलिस ट्रनिंग सेन्टर, फारेस्ट ट्रेनिंग सेन्टर,07 आईटीआई, 16 एसएलआरएम सेन्टर, सभी खेल संघ, नेहरू युवा केन्द्र, वन विभाग, सहायक आयुक्त कार्यालय आदिवासी विकास विभाग, परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास, नगर सेना, डाईट अम्बिकापुर, कमाण्डेंट 62 वीं बटालियन, कमाण्डेंट 10वीं वाहिनी सशस्त्र बल, जनशिक्षण संस्थान, 30 जिला स्तरीय कार्यालय, निःशक्त जन सेवा समिति, संगता सहभागी संस्थान, पतंजलि योग समिति, गायत्री पीठ, प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय, आर्ट ऑफ लिविंग, संजय पार्क, पुष्पवाटिका, टाईगर प्वाइंट, रामगढ़, देवगढ़, सतमहला, घुनघुट्टा बांध, महेशपुर, पीजी कॉलेज ग्राउण्ड, नगर पालिक निगम सभी ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, नगर पंचायतों तथा वृद्धा आश्रमों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार गुप्ता, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. द्विवेदी, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री के.सी. गुप्ता, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री जे.पी. चौबे, साक्षर भारत कार्यक्रम के जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता सहित अन्य जिलाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *