जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने किया चक्का जाम*

0

जोगी एक्सप्रेस 

सूरजपुर/ ओड़गी :जनता कांग्रेस (जोगी) के कार्यकर्तायों द्वारा विभीन्न  माँगो को लेकर पंकज तिवारी के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय ओड़गी में चक्का जाम किया गया ।

इस संबंध में जनता कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अंशु पांडेय ने बताया कि  विभिन्न मांगों को लेकर चक्का जाम किया गया था जिसमे ग्राम पंचायत कर्री के ग्रामीणों द्वारा वाटर शेड निर्माण में काम किया गया था जिसका मजदूरी भुगतान ग्राम पंचायत के द्वारा नही किया गया ,  ग्राम कर्री में ही विधुत विभाग के द्वारा स्थानीय मजदुरो से कार्य कराया गया था जिसका भी मजदूरी भुगतान नही किया गया है,  ग्राम पंचायत ओड़गी के गरेड़ीपारा मार्ग कई वर्षो से अधूरा पड़ा है तथा ओड़गी बस स्टेण्ड में सड़क ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा है जिसे जल्द पूर्ण करने एवम नाली के ऊपर ढक्कन लगाने की मांग शामिल है ।

 चक्का जाम के दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा जनता कांग्रेस के  कार्यकर्ताओ  को चक्का जाम स्थल से गिरफ़्तार कर लिया गया जहाँ पर पुलिस  एव कार्यकर्ताओ के मध्य काफी धक्कामुक्की भी हुई।ततपश्चात  पुलिस थाने में ही ओड़गी तहसीलदार के द्वारा  पहुँचकर सभी मामलो में 15 दिवस के अंदर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया  गया तब जाकर  कार्यकर्ताओ को मुचलके पर रिहा किया गया।

वही जनता कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली से जनता कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता  क्षुब्द है जिसके सम्बन्ध में  तहसीलदार ओड़गी को एक ज्ञापन देकर 26 -04-2017 को ओड़गी बस स्टेण्ड में पुनः चक्काजाम किये जाने का लिखित सुचना भी दिया गया है ।

इस दौरान परमेश्वर यादव, संजीव शेट्टी, विनय सिंह, मुदित प्रताप सिंह, मंगल राजवाड़े, ओमप्रकश पॉल, अर्जुन पॉल, दीपक देवांगन, नान्हू राजवाड़े, संजय रजक, अनिल रजक, सुरविंद सिंह, सुरविंद राजवाड़े, बुदुल कुमार यादव, मोहरसाय राजवाड़े, देवनारायण सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्यूरो अजय तिवारी 

जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *