लखनऊ की शान बरक़रार रखने नाबालिग ने हाथो में थाम ली झाड़ू

0

सफाई अभियान की नाकाम कोशिश के चलते कम उम्र के लड़के ने सफाई का बीड़ा उठाया-

जोगी एक्सप्रेस 

*लखनऊ* |  भारत वर्ष में सफाई के लिए भारत सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक कर रही है वहीं उत्तर प्रदेश में भी सफाई अभियान की व्यवस्था के निर्देश को सख्ती से सरकार ने कड़े शब्दों में लागू किया है विधानसभा के सभी कार्यालय में पान व् गुटखा खाने पर पाबन्दी लग चुकी है सरकारी सभी कार्यालय में सफाई को लेकर कड़े निर्देश दिए जा चुके हैं मुख्यमंत्री के कड़े शब्दों से सभी डिपार्टमेंट के अधिकारी व कर्मचारी सफाई को लेकर खुद ही हाथो में बड़ी बड़ी झाड़ू लेकर जगह जगह सफाई कर रहे हैं और फोटो खिचवा कर मीडिया की सुर्खिया बन रहें हैं | वही दूसरी तरफ लखनऊ के लालबाग इलाके में एक ऐसा व्यक्ति भी है जिसका नाम ईंसान है तथा उम्र बहुत कम है जिसको सफाई के लिए कोई सुर्खियां बटोरने की जरूरत नही बिना किसी स्वार्थ के वो हर रोज बहुत वर्षों से पूरी सड़क पर सफाई करता है जंहा कंही भी उसे कूड़ा या गन्दगी दिखती है झाड़ू लगाकर साफ कर देता है वो एक दुकान पर मामूली सी पगार पर काम करता है लेकिन सुबह और शाम पूरी सड़क पर गन्दगी देखकर अपने आपको बिना रोके बिना किसी निर्देश के स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाकर सड़क पर होने वाली गन्दगी को दूर करने की हर मुमकिन कोशिश में लग कर सफाई करके एक ज़िम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाता है |
वीडियों में साफ देख सकते है..

काश ! कि सफाई कर्मी अपनी ज़िम्मेदारी को समझकर एक ज़िम्मेदार नागरिक बनकर अपना कर्तव्य पूरा करते |
काश ! कि भारतवर्ष और प्रदेश का हर आम नागरिक सफाई के प्रति जागरूक हो जाये तो भारत स्वच्छ देशों की सूची में पहले स्थान पर काबिज हो जाएगा |

✍🏻 रिपोर्टर आफाक अहमद मंसूरी

जोगी एक्सप्रेस लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *