मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश के मंत्रियों की सौजन्य मुलाकात : छत्तीसगढ़ के पीडीएस मॉडल की तारीफ

0


जोगी एक्सप्रेस रायपुर, 

रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में उत्तर प्रदेश के खाद्य मंत्री  अतुल गर्ग और कृषि मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नूलाल मोहले और मुख्य सचिव  विवेक ढांड भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली को देश की एक आदर्श प्रणाली मानकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने वहां के खाद्य और कृषि मंत्री को अध्ययन दौरे के लिए यहां भेजा गया है। 
डॉ. रमन सिंह से आज चर्चा के दौरान मंत्री द्वय  अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा – आपके राज्य की सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को विगत कई वर्षों से देश में लगातार सराहना मिल रही है। छत्तीसगढ़ ने गरीबों के लिए देश में सबसे पहले अपना खाद्य और पोषण सुरक्षा कानून बनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी चाहते हैं कि आपके यहां के इस पीडीएस मॉडल को उत्तर प्रदेश में भी अपनाया जाए। डॉ. रमन सिंह ने इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और दोनों मत्री द्वय के प्रति आभार प्रकट किया। डॉ. सिंह ने कहा – उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को पीडीएस के छत्तीसगढ़ मॉडल का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए राज्य सरकार यहां से अपने अधिकारियों की टीम को वहां भेजगी। हमारे खाद्य मंत्री  मोहले अधिकारियों के दल को लेकर वहां जाएंगे। डॉ. सिंह ने कहा – गरीबों को मात्र एक रूपए किलो में चावल, निःशुल्क आयोडिन नमक और आदिवासी क्षेत्रों में सिर्फ पांच रूपए किलो में दो किलो चना वितरण से राज्य में कुपोषण मुक्ति में भी मदद मिल रही है।  पारदर्शिता की दृष्टि से सम्पूर्ण पीडीएस का कम्प्यूटरीकरण किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *