पूर्वजों की स्मृति में बना श्रीराम उपवन : मुख्यमंत्री से गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों की सौजन्य मुलाकात

0


जोगी एक्सप्रेस रायपुर 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के लगभग 600 वर्ष पुराने ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था केन्द्र खल्लारी में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा श्रीराम उपवन निर्माण की प्रशंसा की है। इस उपवन में स्थानीय लोगों को उनके दिवंगत पूर्वजों और दिवंगत माता-पिता की स्मृति में पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। पौधों के संरक्षण के लिए नाम मात्र की राशि उनसे ली जाती है। डॉ. सिंह से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय में खल्लारी क्षेत्र के विधायक श्री चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में आए अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को खल्लारी में विकसित श्रीराम उपवन के बारे में बताया। गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि दो साल पहले इन उपवन का निर्माण शुरू किया गया था। आज लगभग डेढ़ एकड़ के रकबे में यह आकार ले चुका है। मुख्यमंत्री ने गायत्री परिवार के इस रचनात्मक कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य सभी लोगों के लिए अनुकरणीय है। आज के समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है और यह हम सबकी सामाजिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। उन्होंने संस्था को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री रामकुमार देवांगन, नंद निषाद और नारायण ठाकुर सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे। गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को शॉल और अभिनंदन भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *