भविष्य निर्माण के लिए स्कूल चले हम के नारे को घर घर पहुचाने की अब जरुरत नहीं :सब काम करेगी मधुशाला :नायक

0

विद्यालय से ज्यादा सरकार को मदिरालय की  है चिंता

1 अप्रैल से प्रदेश में विद्यालय और मदिरालय खुलने जा रही है, शिक्षा से ज्यादा शराब पर सरकार ध्यान दे रही है

   भविष्य निर्माण के लिए स्कूल चले हम के नारे को घर घर पहुचाने की अब  जरुरत नहीं :सब काम करेगी मधुशाला 

शराब  दुकानों के प्रचार की नहीं है जरूरत , भविष्य निर्माण के लिए स्कूल चले हम के नारे को घर घर पहुचाने की है जरूरत

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर, छत्तीसगढ़,  जनता कांग्रेस , छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा प्रदेश की रमन सरकार को विद्यालय से ज्यादा मदिरालय की चिंता है। नए शिक्षा सत्र के तहत 01 अप्रैल से समाज और देश की भविष्य निर्माण करने वाली शिक्षा संस्थाने, विद्यालय  खुलनी है लेकिन सरकार  के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है बल्कि पूरा प्रशासनिक अमला 1 अप्रैल को  शराब दुकानें खुलवाने के लिए जुटा हुआ हैं । सरकारी आंकड़ों की मानें तो सरकार ने तीन हजार स्कूलें बन्द किए है जो कि सरकार की गलत नीतियों का दुष्परिणाम हैं इस पर सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बंद होने वाली शराब दुकानों को अच्छी जगह में खुलवाने के लिए पूरी ताकत सरकार ने झोंक दी है। एक ओर सरकार आर.टी. ई. का दम्भ भर रही है लेकिन फायदा निजी स्कूलों को पहुंचा रही है, आर टी ई के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को प्रवेश करने का नियम है परन्तु आर टी ई के नियमों में किंतु , परन्तु, लेकिन  लगा दी है जिससे गरीब को इसका नहीं मिल रहा है बल्कि ऐसा कर  सरकार के द्वारा  निजी स्कूलों को उपकृत किया गया है । पालक संघ के आंदोलन के बाद भी फीस विनायमक आयोग का गठन  नहीं किया गया लेकिन शराब बेचने को लेकर तमाम विरोधों के बाद भी सरकार ने कार्पोरेशन का गठन कर दिया गया है इसके लिए बाकायदा भाजपाईयों के द्वारा शराब दुकानों की खूबियों का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है सीसी टीवी कैमरा लगाए जाने की बात की जा रही हैं। इससे पहले भी सरकार के द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य से जुडी सरकारी स्कूलें और सरकारी अस्पतालें संचालित की जा रही है जिसमें भी सीसी टीवी  कैमरा लगी हुई है लेकिन इन संस्थानों के भर्रा शाही किसी से छिपा नहीँ है। इस प्रकार जिस चीज से नई पीढ़ी तैयार होती है सरकार उसको महत्व न देकर पीढ़ियों बर्बाद करने वाली शराब को महत्व दे रही जबकि पूर्ण शराब बंदी की आग पुरे प्रदेश में फ़ैल चुकी है, इस मामले जनता कांग्रेस के मुखिया एवं प्रथम मुख्यमंत्री माननीय अजीत जोगी जी आज छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज बन चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *