कमल हासन आज करेंगे अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान

0

मदुरै: दिग्गज अभिनेता कमल हासन आज अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे. कई सभाओं को संबोधित करने के साथ-साथ मदुरै में पार्टी के झंडे का अनावरण भी करेंगे. वह आज दोपहर रामनाथपुरम में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे.

अभिनेता के कार्यक्रम के अनुसार जनसभा को संबोधित करने के बाद वह निकटवर्ती परमक्कुडि के लिए रवाना होंगे. उसके बाद मनामदुरै जाएंगे. वह इन दोनों स्थानों पर सभाओं को संबोधित करेंगे.

कमल हासन की पार्टी के औपचारिक गठन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. हासन के करीबी सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल के सभा को संबोधित करने की भी संभावना है.

कमल हासन मदुरै में रात को जनसभा को संबोधित करेंगे. पिछले महीने की गयी अपनी घोषणा के अनुरूप हासन आज को सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित घर और स्कूल जाएंगे.

वह पई करुंभ स्थित कलाम के स्मारक पर भी जाएंगे. कमल हासन ने भरोसा जताया कि वह अपनी द्रविड़ राजनीति में सफल होंगे. तमिलनाडु में द्रविड़ पार्टियों की मौजूदगी के बारे में उन्होंने कहा था, आपको तब पता चलेगा जब मैं इसे सफल बनाऊंगा.

हासन के करीबी सूत्रों ने कहा, केजरीवाल कल शाम को मदुरै में होने वाली जनसभा में शामिल होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सितंबर 2017 में यहां हासन से मुलाकात की थी जब अभिनेता ने राजनीतिक पारी शुरू करने के संकेत दिये थे. पिछले दिनों हासन की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए उन पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने उनकी तुलना ‘सुंदर दिखने वाले कागजी फूलों’ से की थी जो सुगंध नहीं फैलाते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *