नगर पालिका धनपुरी द्वारा ‘‘धन्यवाद‘‘ मध्यप्रदेष अभियान के तहत् किया गया आयोजन

0

धनपुरी । संचालनालय नगरीय प्रषासन एवं विकास म.प्र. भोपाल के पत्र क्र0-षा-14/स्व.भा.मि./2021/20044 भोपाल दिनांक-26.11.2021 तहत् दिनांक-29.11.2021 से 06.12.2021 तक निकाय स्तर पर ‘‘धन्यवाद‘‘ मध्यप्रदेष अभियान मनाया जाना है। जिसके तहत् नगर पालिका धनपुरी के प्रषासक महोदय/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह धुर्वे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी के मार्गदर्षन में दिनांक- 01 दिसम्बर 2021 को घरो से कचड़ा संग्रहण के दौरान सभी नागरिको का उनके सहयोग के लियें धन्यवाद थीम के तहत् निकाय के वार्ड क्र0-01,02,19,15 में घर-घर दस्तक देकर गीला सूखा, हानिकारक एवं सेनेटरी कचड़ा स्श्रोत स्तर पर ही अलग अलग करने हेतु समझाईस दी गयी तथा यह भी बतलाया गया कि कचड़ा अलग अलग करके न देने पर निकाय के कचड़ा वाहन द्वारा कचड़ा नही लिया जावेगा। इसलियें स्श्रोत स्तर पर ही कचरा अलग अलग करना अनिवार्य है जिससे उस कचड़े का ठोस अपषिष्ठ प्रसंस्करण केन्द्र ले जाकर उचित निपटान किया जा सकें। इसके साथ ही सभी नागरिको को स्वच्छता में सहयोग करने हेतु प्रेरित भी किया गया और उनके द्वारा दियें जा रहें सहयोग का पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। और यह भी बताया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 प्रारम्भ हो चुका है आपको स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में भाग लेकर सहयोग प्रदान करना है। जिसें हमारे नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *