परमाणु बम का बटन मेरी डेस्क पर ही लगा है: किम जोंग-उन

0

 

न्यूयार्क। अमेरिका के प्रति अपना कड़ा रुख बरकरार रखते हुए किम जोंग ने कहा, ‘अगर धमकाने की कोशिश जारी रही तो उत्तर कोरिया परमाणु हमला करने से नहीं चूकेगा। पूरा अमेरिका हमारे निशाने पर है। परमाणु हथियारों के साथ मिसाइलें हमले के लिए तैनात हैं।उन मिसाइलों को छोड़ने का बटन मेरी टेबिल पर है। यह धमकी नहीं, हकीकत है। अपनी सुरक्षा और संप्रभुता बनाए रखने के लिए उत्तर कोरिया कभी भी अपनी परमाणु ताकत को नहीं छोड़ेगा। यह बात सभी को ध्यान में रखनी चाहिए।’ नए साल के मौके पर अपने देश को संबोधित करते हुए किंग ने कहा, संपूर्ण अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों की सीमा के भीतर है और परमाणु बटन हमेशा मेरे कार्यालय के डेस्क पर रहता है। उन्हें सही ढंग से पता होना चाहिए कि यह एक खतरा नहीं है लेकिन एक वास्तविकता है।किम जोंग ने कहा, ‘उत्तर कोरिया एक जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र है जो शांति को प्यार करता है। जब तक हमें कोई उकसाएगा नहीं, हम परमाणु हथियारों का उपयोग नहीं करेंगे।बता दें कि उत्तरी कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने शनिवार को एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि, साउथ कोरिया 2018 में अपने परमाणु विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।उत्तर कोरिया ने सितंबर महीने सबसे शक्तिशाली हाईड्रोजन बम का परीक्षण किया था औक नवंबर के अंत में एक शक्तिशाली आईसीबीएम के प्रक्षेपण किया था। अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच बढ़ते तनाव ने दुनिया भर को गहरी चिंता में डाल दिया है।गौरतलब है कि आए दिन किम जोंग और ट्रंप एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नज़र आते हैं।परमाणु हथियार के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का अपमान भी किया। ट्रंप ने जहां किम जोंग-उन को ‘रॉकेट मैन’ बताया था, वहीं उत्‍तर कोरिया नेता ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति को ‘सनकी बुड्ढ़ा’ कहा था।
साभारः मिडिया पैशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *