October 11, 2024

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा युवा मोर्चा मंडल बुढार द्धारा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

बुढार। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस तथा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण कार्यक्रम की श्रंखला में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बुढार के अध्यक्ष नमन ताम्रकार के संयोजन में गुरुवार को शासकीय नेहरू महाविद्यालय तथा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढार के छात्र-छात्राओं के मध्य सामान्य ज्ञान नमो प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अपनी भरपूर सहभागिता निभाई।
म.प्र. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के आव्हान पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह तथा भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय सिंह बघेल के नेतृत्व में व भाजयुमो- जिला मंत्री नमो प्रश्नोत्तरी के जिला प्रभारी आशीष तिवारी एवं जिला सह प्रभारी नमन ताम्रकार के मार्गदर्शन में केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनहितकारी व जन लोककल्याणकारी संचालित योजनाओं से सम्बंधित सामान्य ज्ञान नमो प्रश्नोत्तरी का आयोजन बुढार महाविद्यालय एवं सरस्वती विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने शासकीय महाविद्यालय मे आयोजित सामान्य ज्ञान नमो प्रश्नोत्तरी अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहाकि – केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से भरपूर अवगत कराये जाने के पुनीत उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित का मुख्य लक्ष्य रहा है और शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके तथा हर युवा जागरूक होकर अपनी भूमिका का निर्वहन समाज के मध्य कर सके यह आयोजन अति प्रशंसनीय हैं।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह बघेल ने कहाकि – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा वर्ग शासन की संचालित योजनाओं से भरपूर जागरूक हो सके इन्हीं उद्देश्यों को लेकर सामान्य ज्ञान नमो प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवा मोर्चा के जावाज कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन किया है जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रदेश सह संयोजक एवं नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने कहाकि – देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को भाजपा द्वारा सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत मनाया जा रहा है जिसमें युवा मोर्चा के उत्साही कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं जो निश्चित ही प्रशंसनीय है।
शासकीय महाविद्यालय बुढार में सामान्य ज्ञान नमो प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम महाविद्यालय के बी. काम., बी.एस.सी. तथा एम. कॉम. के छात्र – छात्राओं एवं सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ार के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र छात्राओं के मध्य आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रुप में जिला भाजपा मंत्री श्रीमती जूली जैन, मंडल भाजपा उपाध्यक्ष सुधाकर शर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री श्रीकृष्ण गुप्ता, पूर्व भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजना जैन की विशिष्ट उपस्थिति रही, वहीं सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढार में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से सरस्वती शिक्षा समिति के जिला सचिव रवि कुमार रजक, सांसद प्रतिनिधि दीपेंद्र सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मोहन नामदेव, प्राचार्य राम सजीवन पटेल, प्रधानाचार्य मृगेंद्र श्रीवास्तव , युवा नेता प्रतीत गुप्ता, पार्षद बाबूलाल गुप्ता, ने सामान्य ज्ञान नमो प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।
सामान्य ज्ञान नमो प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के जिला सह प्रभारी नमन ताम्रकार ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाने वाले युवा मोर्चा के उत्साही कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
आयोजित कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा मंडल बुढार के शुभम जैन, अनिकेश पांडे, आयन अंसारी, दिवाकर पटेल, सुरेंद्र रावत, आयुष ताम्रकार, अभिषेक नामदेव, आदर्श पयासी, आयुष गुप्ता तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रविराज साहू, नवनीत शर्मा, अतुल अग्निहोत्री, अखिलेश सिंह, ओम मिश्रा, रुखसार हाशमी, प्राची साहू, रीना लोधी, शालिनी चौधरी, कमल वती पनिका तथा कंचन साहू ने कार्यक्रम में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *