ग्राम पिपरतरा में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के निमित्त निकली भव्य शोभायात्रा

0

जगह-जगह भागवत महापुराण का किया गया पूजन अर्चन

बुढार। बुढ़ार नगर से लगे समीपी ग्राम पिपरतरा में शुक्रवार से श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन हेतु प्रातः ग्राम के मुख्य मार्गों में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई और जगह-जगह श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत महापुराण का पूरे श्रद्धाभाव से पूजन अर्चन किये।
गीतानुरागी – श्रीकांत शर्मा के पूज्य पिता स्वर्गीय राममिलन शर्मा की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण का भव्य आयोजन निज निवास पिपरतरा में 13 अगस्त से किया गया है, जो आगामी 19 अगस्त तक चलेगा।
श्रीमद् भागवत कथा के निमित्त गाजे-बाजे तथा धर्म ध्वजा के साथ भव्य कलश यात्रा ग्राम के मुख्य मार्गो में निकली और सुप्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर पहुंची जहां वैदिक आचार्यों द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया तदुपरांत शोभायात्रा कथा स्थल वापस पहुंची।
सुसज्जित जीप में सवार होकर कर्ष्णि दुर्गेशानंद जी महाराज, वैदिक आचार्यों तथा धर्म प्रेमी शोभायात्रा में सम्मिलित हुये और जगह-जगह महाराज श्री का धर्म प्रेमियों ने स्वागत किया तथा श्रीमद् भागवत महापुराण की आरती वंदना कर पूजन अर्चन की गई।
भव्य शोभायात्रा में श्रद्धामयी मातायें व बहनों ने सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुये शोभायात्रा के साथ चल रहीं थी जिससे ग्राम का वातावरण पूर्ण श्रद्धामय बना रहा।
शोभायात्रा में धर्मानुरागी – नारायण दास शुक्ला, सीताराम शर्मा, उग्रभान अवस्थी, रमाकांत शर्मा, रामदीन शर्मा, शारदा प्रसाद द्विवेदी, डॉ राजकुमार गुप्ता, संजय सिंह, पत्रकार मोहन नामदेव, राज किशोर द्विवेदी, श्रीनिवास द्विवेदी, रामप्रसाद गर्ग, मनोज पांडे, निरंजन पटेल, सुनील पांडे, नीरज शुक्ला, गिरधर त्रिपाठी, गंगाराम शुक्ल, रामस्वरूप मिश्रा सहित ग्राम के नागरिक सम्मिलित रहे।
श्रीमद्भागवत महापुराण की प्रेरणादायी संगीतमय कथा का श्रवण कथा व्यास से कर्ष्णि दुर्गेशानंद जी महाराज ने कथा के प्रथम दिवस श्रद्धालुओं को कराया।
कथा के मुख्य श्रोता – श्रीमती गंगा देवी शर्मा, गीतानुरागी श्रीकांत शर्मा एवं श्रीमती सुमन शर्मा है।
ग्राम पिपरतरा स्थित गीतानुरागी के शिवालय स्थल में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का नित्य अपराह्न 2ः30 से सायं 7 बजे तक चल रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *