टीकाकारण महाअभियान के दूसरे चरण को बनाएं सफल – अंशुमन

0

अनूपपुर ( अविरल गौतम )प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 25 व 26 अगस्त को पूर्व की भांति टीकाकरण महाअभियान 2 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसके परिपालन में सभी कोरोना वालेंटियर, स्वयंसेवी संगठनों, परामर्शदाताओ,बी एस डब्लु छात्र, प्रस्फुटन समिति के सदस्यों से यह अपेक्षा है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु प्रयास करें इस हेतु जनजागरूकता रैली,दीवाल लेखन,पीले चावल देकर आमंत्रित करना, घर घर संपर्क, अलाउंसमेन्ट ,शोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार आदि अन्य नवाचार गतिविधियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करें इस हेतु विकाशखण्ड स्तर,ग्राम पंचायत स्तर के विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा आप सभी से संपर्क भी किया जा रहा है सभी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे ।।इस अभियान के तहत प्रथम के साथ सेकंड डोज़ विशेषतौर पर लगाया जाएगा।इस हेतु लक्षित लोगों की सूची वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्राप्त कर इन लोगों से संपर्क कर इन्हें दूसरा डोज लगवाने हेतु प्रेरित करें टीकाकरण के इस महाअभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। टीकाकरण ही कोविड-19 से बचने के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा है आप सभी से सहयोग की अपेक्षा के साथ। दिशा निर्देश देते हुये बताया की समूचे मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान का दूसरा चरण 25 और 26 अगस्त को चलाया जा रहा है इस महाअभियान में बड़े पैमाने पर जन-जागृति लाने के उद्देश्य से टीकाकरण का समुचित प्रचार प्रसार कर कोविड -19 का दूसरा डोज की अनिवार्यता एवं उपयोगिता का संदेश जन-जन तक पहुंचाऐ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *