मध्य प्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने स्वर्गी राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया

0

अनुपपुर (अविरल गौतम )बिजुरी मध्यप्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के तत्वाधान में भारत के पुर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्धभावना दिवस के रूप मे बिजुरी नगर पालिका के वार्ड नम्बर -08 में इंटक द्धारा मनाया गया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ंमध्यप्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आर.डी. त्रिपाठी के दिशानिर्देश में मनोहर सिंह पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष बिजुरी ,सरस्वती प्रसाद पाव मजदूर नेता ,रामेश्वर वर्मा – मजदूर नेता के संयुक्त नेतृत्व में भारत के पुर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के जन्मदिन को सद्धभावना दिवस के रूप में क्षेत्रीय मजदूरों द्धारा मनाया गया । कार्यक्रम कि अध्यक्षता रेल्वे इंटक के लक्ष्मण राव -संयुक्त महामंत्री – रेल्वे मजदूर कांग्रेेस इंटक और प्रदेश संगठन मंत्री विक्रमा सिंह मुख्य अतिथ्य एवं विशिष्ठ अतिथ्यि नारायण गुप्ता महामंत्री-पेपर मिल कर्मचारी संघ इंटक -अमलाई ,गुरूमेश्वर प्रसाद – महामंत्री कास्टिक सोडा युनिट अमलाई रहे । कार्यक्रम के आरम्भ में लक्ष्मण राव, विक्रमा सिंह, ध्रुवनारायण गुप्ता, गुरूमेश्वर प्रसाद ने पुर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित किया और रधुपति राधव राजा राम के भजन गायन सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मध्यप्रदेश इंटक के संगठन मंत्री विक्रमा सिंह ने उपस्थितिजनों बीच ंमध्यप्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आर.डी. त्रिपाठी जी द्धारा भेजे गयें संदेश का वाचन करते हुये कहा कि श्री त्रिपाठी जी ने 11 अगस्त को मुझे भोपाल बुला कर शहडोल संभाग में मजदूरों के बीच पर कर उनके छोटे बडे दैनिक समस्यों को सुने और सब एक जुटकर, मजदूर हीत में काम करने की जरूरत है । श्रीसिहं ने कहा कि राजीव गांधी नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत के रहवासियों के समुचित विकास में ही देश का विकास मानते रहे । आज इस परिकल्पनाओं पर काम करने पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आर.डी. त्रिपाठी जी इस उघौगिक क्षेत्र में मुझे जिम्मेदार दिया है । यह जिम्मेदारी आप लोगो के सहभागीता से ही निर्वहन किया जा सकता है ।
कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुये लक्ष्मण राव -संयुक्त महामंत्री – रेल्वे मजदूर कांग्रेेस इंटक ने कहा कि उपस्थितिजनों को याद दिलाये कि पीछले बार ये लोग एक नारे दिये थे – बहुत हुई महंगाई की मार- अबकी बार मोदी सरकार । आज महंगाई चरम पर है । साथियों राजीव गांधी राजनिति में नही आने चाह रहे थे लेकिन परिस्थितियां उन्हें राजनीति में लाई । आज कांग्रेस के नीतियों से देश विकास की ढगर पर आगे चल रहा था । आज सरकार में बैठे लोग नफरत के आग में देश के सर्वजनिक उपक्रम बेच रहे है । आप सभी को विक्रमा सिंह के हाथ मजबूत करने ताकि क्षेत्र मजदूरों को हीत में शानदार पहल हो सके । अन्य सम्बोधन करने वालों में ध्रुव नारायण गुप्ता महामंत्री-पेपर मिल कर्मचारी संघ इंटक -अमलाई ,गुरूमेश्वर प्रसाद -महामंत्री कापस्टिक सोडा युनिट अमलाई ,सुर्यनारायण रेल्वे युवा इंटक मनेन्द्रगढ ,,दिनेश यादव रामटहल कुशवाहा ,अविनाश सिंह विचारदास, टिका राम यादव, तेजभान सिंह , पटेल कोल ,पुरूषोंत्तम कुषवाहा ,आषा वाई कमला बाई, आदि ने सम्बोधन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *