नशीले पदार्थ कोरेक्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार घनपुरी पुलिस को फिर मिली सफलता

0

आशीष नामदेव
धनपुरी। नशीले व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत धनपुरी पुलिस को फिर मिली सफलता। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के द्वारा शहडोल जिले में नशीले व मादक पदार्थ तथा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य तथा एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे के द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये28, 29 जूलाई की दरमियानी रात्रि गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई, कि मकतून बी उर्फ खैरहा वाली अपने एक साथी के साथ लाल रंग की स्कूटी में अनूपपुर तरफ से अमलाई ओसीएम रोड तरफ से नशीली दवाई लेकर धनपुरी आने वाली है।

मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर टेकरी के पास धनपुरी पहुँचकर घेराबन्दी कर आरोपी मो0 आबिद पिता जलालुद्दीन उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं,15 रजा मोहल्ला धनपुरी तथा मकतून बी उर्फ खैरहा वाली पति मो0 असलम उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं. 16 कच्छी मोहल्ला धनपुरी के संयुक्त कब्जे से 25 नग आनरेक्स कफ सीरप कुल कीमती 3000 रूपये तथा एक लाल रंग की बिना नम्बर की स्कूटी फसीनो कंपनी की, व 02 मोबाइल तथा नगदी रकम 3200 रुपये को जप्त किये गये तथा आरोपियो को धारा 8 बी,21,22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे के साथ उप निरी. विनोद तिवारी, सउनि राजाभइया बागरी, सउनि अंजना देवी, प्र.आर.गजेन्द्र सिंह, प्र.आर.मो.जाहिद, आर. राजेश सौर आर. संदीप, आरक्षक कृष्णा यादव तथा महिला आर.अमीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे ने बताया कि अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *