वार्ड 18 मे विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन

0

नगर पालिका परिषद शहडोल मध्य प्रदेश


नगर विकास में बढ़ते कदम नगर पालिका परिषद शहडोल

शहडोल (अविरल गौतम )16 जून 20 21 नगर पालिका परिषद द्वारा नगर विकास के आयाम में वार्ड नंबर 18 में नालियों का भूमि पूजन 15 जून 20 21 किसको किया गया नगर के वार्ड नंबर 18 में तीन बड़ी नालियों जिसमें शुखसेन चौधरी जी के घर से गुप्ता जी के घर तक, लल्लू गुप्ता जी के घर से दीक्षित जी के घर तक , अनिल प्रताप सिंह जी के घर से पाठक जी के घर तक ,के निर्माण का भूमि पूजन माननीय विधायक श्री जय सिंह मरावी जी मुख्य आतिथ्य व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री कुलदीप निगम नगर पालिका मे सभापति वार्ड पार्षद इंजी संतोष लोहानी रहे
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने ठेकेदारों को समय सीमा एवं गुणवत्तापूर्ण नाली निर्माण कराने के निर्देश भी दिए हैं इस वार्ड में नाली निर्माण हो जाने से वार्ड के लोगों के घरों का एवं आसपास के गंदे जल की निकासी की समस्या निश्चित ही कम हो जाएंगी इस अवसर पर वार्ड वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे पार्षद श्री संतोष लोहानी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित कुमार तिवारी का आभार व्यक्त किया है इस निर्माण कार्य होने से वहां उपस्थित लोगों के चेहरे पर हर्ष की लहर दिखाई दे रही थी
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, सभापति श्री गोपाल रत्नम, श्री शीतल पोद्दार ,भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सूर्यकांत मिश्रा, श्री अश्वनी शर्मा, श्री अभिषेक चौकसे, श्री राकेश सैनी ,श्री शिल्लू रजक, श्री विभव पांडे ,वार्ड अध्यक्ष श्री कृष्णा शुक्ला, श्री संजय पाठक, श्री शिवकुमार भदौरिया ,श्री वरुण गौतम ,श्री सुख सेन चौधरी ,श्री शोभित पाठक, श्री आदर्श बघेल, सुश्री उषा वस्त्रकर, श्री सोनू माली, श्री राम नारायण मिश्रा ,श्री लल्लू गुप्ता, श्री संदीप साहू, श्री लखन साहू ,श्री भुखन साहू, श्री अरुण साहू ,श्री सुखलाल गौतम, श्री दिनेश तिवारी ,सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी,सहायक यंत्री श्री बृजेन्द्र वर्मा, उपयंत्री देवकुमार गुप्ता, उपयंत्री विवेक श्रीवास्तव ,ठेकेदार व वार्ड के गणमान्य नागरिको की उपस्तिथि मे संपंन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *