शराब बंदी को लेकर जनता कांग्रेस का अनोखा आंदोलन: हनुमान चालीसा पाठ कर -गंगा जल छीटा- सौंपा ज्ञापन

0


जोगी एक्सप्रेस
उतई – दुर्ग जिला संहित पुरे प्रदेश में पूर्ण शराब बन्दी की मांग को लेकर जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा शराब बेचने के फैसले व् नगर पंचायत उतई द्वारा नगर पंचायत छेत्र में शराब दुकान खोलने प्रस्ताव पारित करने व् कलेक्टर दुर्ग द्वारा शराब दुकानों का विरोध करने वालों पर शासकीय कार्य में बाधा उतपन्न करने का मामला दर्ज करने की बात पर उन्हें सद्बुद्धि प्राप्ति हेतु नगर पंचायत उतई कार्यालय के सामने हनुमान मन्दिर में हनुमान चालीसा व् सुन्दर कांड का पाठ किया गया ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे जिला प्रवक्ता सतीश पारख ने कहा की गाँव गाँव शराब बेचवाकर सरकार ने शांत प्रिय ग्रामों का वातावरण खराब कर दिया है ।जिसके चलते माननीय नेता अजीत जोगी जी ने उनकी सरकार बनते ही पूर्ण शराब बन्दी प्रदेश में लागु करने की बात कहि ह।ै हम सब संकल्पित है जन विरोधी सरकार को 2018 के चुनाव में उखाड़ फेकने और ऐसी सरकार बनाने जिसके सारे फैसले प्रदेश में ही प्रदेश वासियों के हित में हो ।जोगी सरकार् बनते ही स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार, किसानो को फसल का पूरा मूल्य, संहित गाँव गाँव में राहत कार्य खोलने व् मुलभुत सुविधाएँ उपलब्ध कराने प्रमुखता से कार्य होंगे ।अतः जोगी सरकार बनाना है ।
साथ ही वर्तमान में सरकार शराब बन्दी मामले को हल्के में ना ले और अधिकारीयों के माध्यम से जनता पर दबाव व् क़ानूनी कार्यवाही की धमकियां देना बन्द कर शराब बन्दी लागु करें ।सभा को विनोद गुप्ता ने भी संबोधित किया ।पश्चात् पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर सरकार के शराब दुकान खोलने के फैसले से अपवित्र नगर पंचायत कार्यालय में गंगा जल छीट कर उसे पवित्र किया ।कार्यालय के अंदर पुलिस द्वारा प्रवेश नही देने और मुख्य दरवाजे पर ही रोक देने के कारण मुख्य द्वार पर ही गंगा जल छीटा तथा ज्ञापन लेने आये अधिकारी व् कर्मचारियों पर भी गंगा जल छीटा तथा राज्यपाल व् कलेक्टर दुर्ग के नाम अलग अलग ज्ञापन मुख्य नगर पालिका की अनुपस्थिति में इंजीनियर मुकेश चन्द्राकर को सौंपा गया ।
जिसमे जनता कांग्रेस ने दुर्ग ग्रामीण विधान सभा के प्रदेश व् राष्ट्रिय राज मार्ग में आने वाली उन शराब दुकानों को बन्द करने तथा उन्हें ग्रामीण छेत्रों में स्थानांतरण करने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।जोगी कांग्रेस के इस शराब बन्दी आंदोलन को सफल बनाने जिला प्रवक्ता सतीश पारख, युवा जनता कांग्रेस अध्यक्ष विनोद गुप्ता ,महिला अध्यक्ष शीतल चेलक, विजय चन्द्राकर ,सुनील क्षत्री, सीताराम यादव ,वीरेंद्र साहू ,शुभम सिंह ,तारण टंडन ,प्रवीण सोनी ,सुमंत साहू ,शुभाष बंजारे, सत्या साहू ,प्रदीप सिंह, पूर्व पार्षद अम्बा बाई चतुर्वेदी, महिला कमांडो टीम की पार्वती ,सत्यभामा ,वेदबति, गोमती, केकति, शांति ,मिना ,रामेश्वरी ,चम्पा, कुसूम, जागेश्वरी ,पुष्पा ,चमेली, बिन्दा, सिमा, संहित सैकड़ों महिला कमांडो बहने व् कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *