चिरमिरी हिल्स प्रीमियर लीग दे – नाइट क्रिकेट स्पर्धा का फ़ाइनल मैच आज

0

* इस प्रतियोगिता में एसईसीएल की रही अहम भूमिका अंतर राज्य की कुल 52 टीमो ने मैदान में दिखया अपना जौहर.

* जेएनके कोतमा व् डिजिटल इलेवन चिरमिरी के बीच होगा मुकाबला.काटे की होगी टक्कर.
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी – शहर के छोटा बाजार के गाँधी मैदान में संचालित चिरमिरी हिल्स प्रीमियर लीग डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को सारी तैयारियों के साथ शाम 06 बजे के निर्धारित अपने समय अवधि शुरू होगा .यह स्पर्धा को गति देने में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जयसवाल व् शहर की एसईसीएल एजेंसी चिरमिरी का सयुक्त योगदान रहा है जिससे शहर सहित राज्य व् अन्य राज्य के खिलाड़ियो की खेल के प्रति देखने को मिली . इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोरबा लोकसभा के सांसद डॉ . बंशीलाल महतो व् राज्य के केबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े होंगे . वही प्रतियोगिता के विशिष्ठ अतिथि राज्य की संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, विधायक श्यामबिहारी जयसवाल,एसईसीएल के निदेशक कार्मिक प्रबंधक आरएस झा, जिले के कलेक्टर एस प्रकाश ,कोरिया पुलिस अधिक्षक सुजीत कुमार, एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक चिरमिरी के सामल,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल, भाजपा के जिला अध्यक्ष तीरथ गुप्ता,शहर के प्रथम नागरिक के डोमरू रेड्डी, पूर्व महापौर डमरू बेहरा,निगम के सभापती कृति वासु,निगम के नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्धिकी, भाजपा के जिला महामंत्री रामेश्वर जी पाण्डे,एसईसीएल के कम्पनी कल्याण बोर्ड के सदस्य बजरंगी साही, राज्य व् भाजपा के सदस्य संनिर्माण कर्मकार मंडल प्रेम कांत झा,भाजयुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह,बिकेकेएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश महराज व् जनपद पंचायत खड़गवां के उपाध्यक्ष अशोक जयसवाल होंगे .

जेएनके कोतमा व् डिजीटल इलेवन चिरमिरी के बीच होगा स्पर्धा का फ़ाइनल मैच.

आज दिनाँक 05 मार्च दिन रविवार को शहर के महात्मा गाँधी छोटी बाजार के मैदान में चिरमिरी हिल्स प्रीमियर लीग दे – नाइट क्रिकेट स्पर्धा का फ़ाइनल मुकाबला
जेएनके कोतमा व् डिजीटल इलेवन चिरमिरी के बीच होगा .गौरतलब है की इस डे नाइट क्रिक्रेट स्पर्धा में राज्य स्तरीय 52 टीमो ने मैदान अपना जौहर दिखाया है जिसके अंतर्गत सेमीफाइनल मैच में जेएनके कोतमा और डीजीएम मोहन कॉलोनी के बीच खेला गया था जिसमें जेएनके कोतमा विजेता रही .इसी प्रकार डिजीटल इलेवन चिरमिरी व् डिजीटल सलका इलेवन के बीच हुए मैच में डिजीटल इलेवन चिरमिरी विजेता रही ।।

अंकुश गुप्ता जोगी एक्सप्रेस चिरमिरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *