नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है अमलाई शराब दुकान

0

अनूपपुर(अबिरल गौतम) अमलाई प्राप्त जानकारी में अमलाई थाना मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान जो कि लाइसेंस धारी सुनील तिवारी है इस तरह दुकान में सरकार और माननीय न्यायालय के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तमाम जागरूक लोगों के कहने पर भी आज दिनांक तक कोई भी रेट सूची की पट्टी नहीं लगी है और मांगे जाने पर यह दिखाते भी नहीं बदतमीजी और गाली गलौज पर आमादा हो जाते हैं।कई उपभोक्ता ने शराब बिक्री की रसीद भी मांगी लेकिन रसीद भी नहीं देते कई जागरूक लोगों ने इस सवाल को उठाया यदि यहां की शराब पीने से कोई व्यक्ति मृत्यु हो जाए तो आखिर वह कैसे क्लेम करेगा वक्त के साथ इस शराब दुकान का पैकारी आसपास नगर क्षेत्र के अलावा गली-गली बिक रहा है।जबकि मध्य प्रदेश सरकार ने तत्काल में ही आदेश किया है कि कोई भी लाइसेंस धारी शराब दुकान अपनी दुकान के अलावा भी कहीं विक्रय अवैध तरीके से करते पाया जाता है, तो जिला आबकारी अधिकारी को सूचित करें लेकिन कहते हैं कि “सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का” फोन करने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है,इसके साथ बरगवां देवहरा ग्रुप मिलाकर लाइसेंस धारी मात्र 3 दुकानें हैं लेकिन इन तीन दुकानों की आड़ में लगभग 100 अवैध छोटी मोटी दुकानें संचालित की जा रही हैं।इनके लट्ठों बांट खुलेआम आतंक मचा कर शराबी विक्रय कर रहे हैं। यहां तक कि अक्सर गरीब आदिवासी जो स्वयं बनाते हैं अपने पीने के लिए उनके साथ मारपीट पर आमादा हो जाते हैं दुकान अमलाई से थाना मार्ग पर स्थित है जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का कहना है कि कोई भी दुकान सार्वजनिक स्थल पर नहीं हो सकती फिर भी यह घनी बस्ती के बीचो-बीच है इस दुकान को पूर्व में भी शांति नगर के जंगलों में स्थानांतरित किया गया था लेकिन सालों से यही संचालित है जिसे नगर से बाहर किया जाना उचित होगा यदि उक्त दुकान पर शीघ्र कार्यवाही नहीं होगी तो शीघ्र ही आम जनता जागरूक लोग और भाजपा के लोग आंदोलन पर आमादा होंगे जिला आबकारी अधिकारी और माननीय कलेक्टर महोदय का ध्यान इस तरफ आकर्षित करा कर इस पर कार्रवाई की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *