ग्राम बरगवां में शिव महापुराण कथा का हो रहा आयोजन

0

शिवमहापुराण की कथा मनुष्य जीवन के लिए मूल्यवान है। आचार्य श्री महावीर भारती

बरगवां।(अबिरल गौतम) दिनांक 16/02/2021 से 25/02/2021तक दस दिवसीय शिव महापुराण कथा का वाचन आचार्य श्री गुरु वर महावीर भारती के द्वारा ग्राम बरगवां के अयोध्या प्रसाद तिवारी व उनकी सह धर्मंनी पत्नी को शिव महिमा व उनके महात्म्य के विषय में शिवकथा श्रवण कराया जा रहा है।
शिव महापुराण कथा का महात्म्य व महत्व का व्याख्यान कर बताया कि जिस प्रकार श्रीमद्भागवत कथा का महत्व है और उसके श्रवण से सात पीढियों का उद्धार हो जाता है,उसी प्रकार शिवमहापुराण कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के जीवन मरण व जन्म जन्मांतर के पाप व दोषों से इक्कीस पीढ़ियों तक को मोक्ष व मुक्ति मिलने का एक मात्र साधन है।शिवजी का साकार रूप दर्शन पाने का एक मात्र साधन शिव महापुराण कथा है और इस कथा का महात्म्य यह है कि कथा के सुनने मात्र से कई असाध्य रोगों व विकारों, दोषों से मुक्ति पाकर जन्म जन्म के पाप कर्मों से सत्कर्मों रूपी भवसागर में गोते खाने लगता है,अखिल ब्रह्मांड शिवजी में समाहित है और शिवजी ही सभी जीवों के उत्पत्ति के कारक व संहार कर्ता है।
आचार्य श्री ने कहा कि “ईश्वर अंश जीव अविनाशी” शिव ही सत्य है, सुंदर है और ब्रह्माण्ड के कण कण में समाहित हैं।
उपस्थित श्रद्धालुओं व कथा श्रोताओं को कथा वाचन करते हुए कहा कि शिवमहापुराण की कथा मूल्यवान है,जिसमें जीवन के सारे कष्टों के निवारण के उपाय बताएं गए हैं शिवमहापुराण कहती है कि मानव जीवन को किस प्रकार सुखमय बनाना है और मनुष्य एक ही बार जीवन प्राप्त करता है दोबारा नही मिलता है और भगवान शिव की महिमा अपरंपार एवं अनंत हैं।इस कथा में भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों का वर्णन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *