अमेरिका में अल्लाह कहने पर टीचर ने बच्चे को समझा आतंकी, बुलाई पुलिस

0

JOGI EXPRESS

IN US After boy says Allah in Classroom teacher calls police 
  अमेरिका के एक स्कूल में डाउन सिंड्रोम बीमारी से ग्रस्त छह साल के एक बच्च द्वारा कक्षा में बार-बार ‘अल्लाह और बूम’ शब्द कहे जाने के बाद शिक्षक ने उसे आतंकी समझ लिया और पुलिस को बुला दिया। मोहम्मद सुलेमान नाम के बच्चे के पिता के मुताबिक, उनके बेटे को जन्म से ही डाउन सिंड्रोम बीमारी है और वह मानसिक समस्याओं का शिकार है।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ह्यूस्टन से करीब 20 मील दूर पीरलैंड स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षक ने सुलेमान की पुलिस को फोन द्वारा शिकायत की। जिसके बाद पुलिस स्कूल पहुंच गई। वहीं स्कूल ने दावा किया कि मोहम्मद बोल सकता है। जबकि सुलेमान के पिता ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसका बेटा बिल्कुल भी नहीं बोलता है और उसे मानसिक समस्या है।

बच्चे के पिता ने कहा कि उनका दावा है कि वह आतंकवादी है, यह बेवकूफी है, असल में यह भेदभाव है। यह 100 फीसदी भेदभाव है। वहीं पीरलैंड पुलिस ने कहा कि उसने जांच पूरी कर ली है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जरूरत नहीं लगती।

साभारः अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *