क्राइम : लग्जरी वाहन में घुम -घुम कर बिग बैस क्रिकेट मैच सीरिज में सट्टा खिलाते 02 आरोपी गिरफ्तार

0

रायपुर। लग्जरी वाहन में घुम -घुम कर बिग बैस क्रिकेट मैच सीरिज में सट्टा खिलाते 02 आरोपियों को पुलिस की सायबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज एवं सिडनी थण्डर बनाम एडलेड स्ट्राइकर्स मैच के दौरान लाईन लेकर सट्टा खिला रहे थे। सटोरियों के कब्जे से नगदी 1,00,000/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन एवं लाखों रूपये की सट्टा पट्टी का हिसाब जप्त किया गया है।

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि दिनांक 25.01.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि बिग बैस क्रिकेट मैच सीरिज के दौरान दो व्यक्ति पुरानी बस्ती के भाठागांव क्षेत्र में महंगी लग्जरी कार में घुम – घुम कर सट्टा का संचालन कर रहे है। सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर सायबर सेल की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों की पतासाजी प्रारंभ करते हुए उन्हें पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाया गया।

इसी दौरान टीम द्वारा वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। वाहन के अंदर 02 व्यक्ति सवार थे पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सौरभ सबलानी एवं हिमांशु खटवानी होना बताया। टीम द्वारा उनके पास रखें मोबाईल को चेक करने पर उनके द्वारा मोबाईल में लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन करना पाया गया। जिस पर टीम द्वारा सौरभ सबलानी एवं हिमांशु खटवानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 1,00,000/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन एवं लाखों रूपये की सट्टा पट्टी का हिसाब सहित घटना में प्रयुक्त बी.एम.डब्ल्यू वाहन क्रमांक डी एल/10/सी सी/9090 को जप्त किया गया। सटोरियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *