प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा

0

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान शहीद की प्रतिमा का मंत्री ने किया अनावरण

बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 34 अधिकारी-कर्मचारियों का उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया ।

जनसम्पर्क विभाग से सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नितेश कुमार चक्रधारी को उनके जनसम्पर्क व सूचना उपलब्धता के चलते प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वैश्विक महामारी कोरोना काल लॉक डाउन में विद्युत आपूर्ति व सुचारुता दुरुस्त बनाये रखने हेतु कार्यपालन अभियंता बिजली विभाग व्ही.के.राठिया,भी हुए सम्मानित।

बलौदाबाजार – जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित संपूर्ण जिले में गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। बलौदाबाजार के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने झण्डा फहराया। श्री सिंहदेव ने मुख्यमंत्री शल भूपेश बघेल का जनता के नाम गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिवारजनों से सौजन्य मुलाकात कर उनका सम्मान किया। कोविड वारियर्स सहित विभागीय कार्यों में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले लगभग 36 अधिकारी-कर्मचारियों को भी जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। श्री सिंहदेव ने मिशन परसाभदेर ग्राम निवासी शहीद हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे की प्रतिमा का मुख्य मंच से वर्चुअल तरीके से अनावरण भी किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित कलेक्टर सुनील कुमार जैन, एसपी आई.के.एलेसेला और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह सवेरे 9 बजे मुख्य अतिथि श्री सिंहदेव द्वारा झण्डा फहराने के साथ शुरू हुआ। अन्य सालों की अपेक्षा इस बार का समारोह सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। झांकी प्रदर्शन और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के चलते टाल दिए जाने के कारण मुख्य समारोह लगभग एक घण्टे में सम्पन्न हो गया। जिला पुलिस बल की दो टुकड़िया, जिला महिला पुलिस बल एवं नगर सेना की टुकड़ियों ने झण्डे को शानदार सलामी दी। परेड का नेतृत्व आर.आई विक्रम बघेल ने किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये। मंत्री श्री सिंहदेव ने मुख्य मंच से करीब 34 अधिकारी-कर्मचारियों का उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया । इनमें जनसम्पर्क विभाग से सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नितेश कुमार चक्रधारी, राजस्व विभाग से शीतल प्रसाद शर्मा, भू-अभिलेख से सूरज टण्डन, महिला एवं बाल विकास से श्रीमती अनामिका घृतलहरे, उद्यान विभाग से एस.एस.ओट्टी, कृषि विज्ञान केन्द्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रदीप कश्यप, ग्रामीण सड़क अभिकरण से सब इंजीनियर इग्नेश कुर्रे, आयुर्वेद चिकित्सा विभाग से डाॅ.रजनी ध्ुा्रव, राजस्व अनुविभाग सिमगा से मास्टर ट्रेनर आशीष कुमार शर्मा, बलौदाबाजार से पटवारी कन्हैयालाल पुरैना एवं रोशनलाल वर्मा, भाटापारा की पटवारी वंदना धु्रव शामिल हैं।
मुख्य अतिथि के करकमलों से सम्मानित होने वालों में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाटापारा के डाॅ.राजेश अवस्थी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुहेला के डाॅ. मनोहर ध्ुा्रव, कोविड अस्पताल बलौदाबाजार के प्रभारी डाॅ. शैलेन्द्र साहू, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रोशन देवांगन, ग्रामीण चिकित्सा सहायक अविनाश केशरवानी, स्टाफ नर्स श्वेता ठाकुर, महिला स्वास्थ्य संयोजक गौरी टण्डन, कार्यपालन अभियंता बिजली विभाग व्ही.के.राठिया, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक तुंगनाथ यादव, सहायक उप निरीक्षक वंदना सिरमौर, आरक्षक सोनू मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर निषाद, आरक्षक मनोज वर्मा, महिला आरक्षक नेहा तिवारी, सुनीति निषाद, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा राठौर,आरक्षक कमलेश मरावी, आरक्षक धर्मेन्द्र यादव, खाद्य विभाग से डाटा एन्ट्री आॅपरेटर अश्वनी कुमार भारद्वाज, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहायक प्रोगामर ज्वाला प्रसाद कौशिक, सहायक ग्रेड 3 महेन्द्र कुमार चैहान, शकुन्तला फाउण्डेशन के संचालक श्री अमर मिश्रा को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *